Public self-Disclosure as Required vide ugc letter no F.14-4/2023 cppll Click Here

Affiliated To: M.S.D.S. University, Azamgarh
Estd On.: Year 2016
Welcome to Raja Harishchandra Mahavidyalaya

Others

Alumni Association

महाविद्यालय में पुरा छात्रों से सहयोग पाप्त करने एवं उन्हें सहयोग प्रदान करने हेतु महाविद्यालय के विकास के उद्देश्य से 'पूरातन प्रकोष्ठ' की स्थापना की गई हैं। प्रकोष्ठ के प्रभारी / सदस्य निम्नवत है-


क्र०सं० नाम पद
1. डॉ0 देशदीपक संयोजक
2. अनिल कुमार पुरातन छात्र
3. विकाश कुमार पुरातन छात्र
4. सूर्या सेन पुरातन छात्र
5. अभिषेक राजभर पुरातन छात्र

महाविद्यालय उन्नयन हेतु पुरातन छात्र परिषद् का गठन किया गया है | पुरातन छात्र परिषद् अपने अनुभव एवं योगदान के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में गुणात्मक उत्कृष्टता एवं विकास हेतु समय-समय पर

बैठक कर विचार-विमर्श करके सुझाव एवं कार्यक्रम आयोजन की रूप रेखा प्रस्तुत करेगी जिससे महाविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों को साकार किया जा सके | इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु परिषद को निम्नवत काम करना होगा -

  1. महाविद्यालय के पूर्व छात्रों विशेषकर जिनके कार्यो से महाविद्यालय की गरिमा की वृद्धि हो रही हो, उन्हें चिन्हित कर सूचीबध्द करना | समय-समय पर परिषद की बैठक आयोजित कर महाविद्यालय उन्नयन हेतु परामर्श, सुझाव एवं सहयोग लेना |
  2. महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्रओं के लिये “एडवांस कैरियर प्रशिक्षण” की व्यवस्था करना |
  3. निराश्रित,विकलांग एवं कमजोर छात्रो को शैक्षाणिक उन्नयन के लिये प्रयास करना |
  4. पुरातन छात्र एवं नवीन छात्रों का समागम कार्यक्रम कराना जिससे नव प्रवेशित छात्र लाभान्वित हो सके |